रायपुर में कोरोना के 5 नए मरीज मिले, राजनांदगांव में 20 दिन में 3 की मौत से हड़कंप

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को कोरोना के 5 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिससे शहर में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। राहत की बात यह है कि रायपुर में अब तक किसी भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है।

वहीं दूसरी ओर, राजनांदगांव जिले से चिंताजनक खबर सामने आई है। बीते 20 दिनों के भीतर यहां कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। सभी मृतक पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे, लेकिन संक्रमण ने उनकी हालत और बिगाड़ दी।

मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 29 है। राजधानी में मरीजों की संख्या इसलिए ज्यादा है क्योंकि यह राज्य का प्रमुख केंद्र है, जहां बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। साथ ही जनसंख्या घनत्व भी ज्यादा है।

सावधानी ही बचाव:
सीएमएचओ ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना जैसे लक्षण—सर्दी, खांसी और बुखार होने पर तुरंत जांच करवाएं और इलाज कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि संक्रमित होने की स्थिति में घर में भी मास्क पहनें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूरी बनाकर रखें।

स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन राजनांदगांव में लगातार निगरानी कर रहे हैं और संक्रमण की रोकथाम के लिए अलर्ट मोड पर हैं। राज्य में अब तक कुल 95 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 60 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

Youthwings