खाद की कमी से नाराज किसान: चक्काजाम किया, सहकारी समिति का घेराव करने की दी चेतावनी

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बतौली में खाद की कमी को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया। सहकारी समिति से खाद न मिलने पर किसान राष्ट्रीय राजमार्ग 43 को जाम कर नारेबाजी करने लगे। किसानों का कहना था कि वे सरगुजा जिले के बतौली क्षेत्र स्थित सेदम सहकारी समिति में खाद लेने आए थे, लेकिन वहां खाद की कमी पाई गई।
खाद उपलब्ध कराने की मांग की:
सोमवार को सैकड़ों किसान सुबह से ही खाद लेने के लिए समिति के बाहर कतार में खड़े थे, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिली। इससे नाराज होकर उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर लंबी गाड़ियों की कतार लग गई। किसानों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए खाद उपलब्ध कराने की मांग की।
वरिष्ठ अधिकारियों ने खाद उपलब्ध कराने का दिया भरोसा :
सूचना मिलने पर समिति प्रबंधक मौके पर पहुंचे और उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर किसानों को खाद उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। इसके बाद किसानों ने जाम खोल दिया, लेकिन वे कम मात्रा में खाद लेने को तैयार नहीं थे।
एक महीने से खाद के लिए लगातार समिति के लगा रहे चक्कर :
किसानों ने चेतावनी दी कि यदि खाद की उपलब्धता नहीं हुई तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे और समिति का घेराव करेंगे। किसानों का कहना था कि पिछले एक महीने से खाद के लिए लगातार समिति के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन 23 जून तक उन्हें खाद की एक बोरी भी नहीं मिली है, जिससे उनकी खेती प्रभावित हो रही है।
सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी :
सहकारी समिति के प्रबंधक ने बताया कि समिति में इफको 600 बोरी, यूरिया 1925 बोरी, सुपर 357 बोरी और पोटाश 600 बोरी खाद उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों से खाद की और मांग की गई है और सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी।