दुर्ग में हेरोइन के पैसों के विवाद में युवक का अपहरण, तीन दिन तक बंधक बनाकर पीटा गया

दुर्ग। जिले में नशे का अवैध कारोबार लगातार पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासनिक प्रयासों के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। खुर्सीपार थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें हेरोइन (चिट्टा) के पैसों के लेन-देन को लेकर एक युवक का अपहरण कर तीन दिन तक बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया।
अपहरण से पहले कराया नशा, फिर किया हमला
जानकारी के मुताबिक, निगरानीशुदा बदमाश और नशे के कुख्यात सौदागर उज्ज्वल सिंह ने अपने साथियों इंद्रजीत सिंह और शुभम सिंह के साथ मिलकर हरीश सोनी नामक युवक को 21 मई की रात खुर्सीपार के एक खंडहर मकान में बुलाया। वहां पहले उसे नशा कराया गया और फिर जबरन उसका अपहरण कर लिया गया।
पंजाब से मंगवाता है हेरोइन
पीड़ित हरीश ने पुलिस को बताया कि वह पहले उज्ज्वल के साथ काम करता था और उसके गिरोह के साथ हेरोइन की सप्लाई में शामिल था। उज्ज्वल सिंह कथित रूप से पंजाब से हेरोइन मंगवाता है और दुर्ग जिले में उसका नेटवर्क फैला हुआ है। हरीश के मुताबिक, कुछ समय पहले किसी विवाद के चलते उसने गिरोह से खुद को अलग कर लिया था।
उज्ज्वल को शक था कि हरीश पुलिस को उसके धंधे की सूचना दे सकता है, इसलिए उसने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची।
तीन दिन तक बंधक, चाकू से किया हमला
अपहरण के बाद उज्ज्वल सिंह और उसके साथियों ने हरीश को बेरहमी से पीटा और अगले दिन उसे जामुल थाना क्षेत्र में स्थित उज्ज्वल की एक आरामिल में ले जाया गया। वहां उसे हाथ-पैर बांधकर रखा गया और चाकू से हमला कर उसे घायल किया गया। हरीश के मुताबिक, उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
भाई को भेजा संदेश, पुलिस ने बचाया
किसी तरह हरीश ने बंधकावस्था में वहां मौजूद एक व्यक्ति से मोबाइल फोन लेकर अपने भाई को संदेश भेजा। इसके बाद उसका भाई तुरंत खुर्सीपार थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और हरीश को मुक्त कराया।
हालांकि, तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। पीड़ित को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
आरोपियों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज
फिलहाल पुलिस ने उज्ज्वल सिंह, इंद्रजीत सिंह और शुभम सिंह के खिलाफ अपहरण, गंभीर मारपीट, धमकी देने और अवैध रूप से बंधक बनाने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस की टीमें तीनों आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं।
लगातार बढ़ रहा है नशे का कारोबार
यह घटना दुर्ग जिले में नशे के बढ़ते प्रभाव और अपराध से उसके गहरे संबंधों को उजागर करती है। पुलिस के मुताबिक, हेरोइन जैसे खतरनाक नशे का कारोबार अब छत्तीसगढ़ के शहरी इलाकों में भी जड़ें जमा रहा है और पंजाब जैसे राज्यों से इसकी आपूर्ति की जा रही है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नशा कारोबारियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें और इस सामाजिक बुराई के खिलाफ सहयोग करें। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।