Chhattisgarh Morning News: ठंड दिखाएगी तेवर, बजट बैठकों का आग़ाज़, CM साय का आज व्यस्त कार्यक्रम
Chhattisgarh Morning News
Chhattisgarh Morning News: छत्तीसगढ़ में आज ठंड और शीतलहर का असर तेज रहने वाला है, कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राज्य के बजट 2026-27 को लेकर आज से मंत्री स्तरीय बैठकों की शुरुआत हो रही है। इधर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंत्रालय में विभागीय बैठकों की अध्यक्षता करेंगे और शाम को राष्ट्रीय युवा उत्सव के तहत आयोजित ‘Send-Off Ceremony’ में युवाओं को संबोधित करेंगे।
CG Weather Update: अगले तीन दिन शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट
रायपुर: पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही छत्तीसगढ़ में ठंड एक बार फिर शीतलहर के रूप में लौट रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए राज्य के कई जिलों में शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में ठंड का असर ज्यादा रहने की संभावना है।
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, रायपुर, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, मोहला-मानपुर और खैरागढ़-छुईखदान जिलों में शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है।
पेंड्रा और अंबिकापुर में ठंड का असर तेज हो गया है। अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और रायपुर का 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी रायपुर में आज धुंध छाए रहने और तापमान 13 से 27 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
CG Budget News: आज से मंत्री स्तरीय बजट बैठकें, नए प्रस्तावों पर मंथन
रायपुर: छत्तीसगढ़ के वर्ष 2026-27 के बजट की तैयारी निर्णायक चरण में पहुंच गई है। आज से 9 जनवरी तक महानदी भवन, मंत्रालय में मंत्री स्तरीय बजट बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इन बैठकों में वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साथ मुख्य बजट और नवीन मद के प्रस्तावों पर चर्चा होगी।
मंत्री अपने-अपने विभागों की नई योजनाओं के प्रस्ताव रखेंगे, जिन पर सहमति बनने के बाद उन्हें बजट में शामिल किया जाएगा। जिन प्रस्तावों पर सहमति नहीं बनेगी, उन्हें हटाया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विभागों से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा का समय अलग से तय किया जाएगा।
आज की मंत्री स्तरीय बैठकें
आज उद्योग, आबकारी, श्रम, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, पर्यटन, संस्कृति, कौशल विकास और एससी कल्याण विभागों के नए प्रस्तावों पर चर्चा कर मंजूरी दी जाएगी। आने वाले दिनों में वन, कृषि, शिक्षा, नगरीय प्रशासन, गृह, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागों के प्रस्तावों पर भी निर्णय होगा।
CM Today Schedule: मंत्रालय में बैठकों की अध्यक्षता, शाम को युवाओं से संवाद
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। वे सुबह 10:55 बजे नवा रायपुर स्थित मंत्रालय पहुंचेंगे और 11 बजे से शाम 5:30 बजे तक विभागीय बैठकों में शामिल होंगे।
इसके बाद शाम को मुख्यमंत्री राष्ट्रीय युवा उत्सव के तहत आयोजित “Send-Off Ceremony” में युवाओं को संबोधित करेंगे और उन्हें शुभकामनाएं देंगे। यह कार्यक्रम युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत माना जा रहा है।
मंत्री टंकराम वर्मा का प्रेस कॉन्फ्रेंस
आज एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी। मंत्री, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा उच्च शिक्षा विभाग टंक राम वर्मा आज 06 जनवरी (मंगलवार) को दोपहर 12:30 बजे नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान मंत्री टंक राम वर्मा पिछले दो वर्षों में राजस्व, आपदा प्रबंधन और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किए गए प्रमुख कार्यों, उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी देंगे। साथ ही आने वाले समय की कार्ययोजना और विभाग की प्राथमिकताओं को लेकर भी विस्तार से जानकारी साझा करेंगे।
