तमनार कांड: महिला कांस्टेबल से बदसलूकी का मुख्य आरोपी चित्रसेन साव गिरफ्तार, चप्पलों की माला और चूड़ी पहनाकर निकाला गया जुलूस

तमनार कांड

तमनार कांड

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में महिला पुलिसकर्मी के साथ हुई शर्मनाक घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था। कोयला खदान के विरोध में चल रहे आंदोलन के दौरान उग्र भीड़ द्वारा महिला कांस्टेबल के साथ की गई बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई का दबाव बना।

पडीगांव से दबोचा गया मुख्य आरोपी चित्रसेन साव

मामले में फरार चल रहे मुख्य छठे आरोपी चित्रसेन साव को पुलिस ने सोमवार को पडीगांव तमनार से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी झरना गांव का निवासी बताया जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे सिग्नल चौक तक जुलूस के रूप में पेश किया, जहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

महिला पुलिसकर्मियों ने जताया आक्रोश, निकाला जुलूस

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद महिला पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर कड़ा विरोध दर्ज कराया। जुलूस के दौरान आरोपी को चूड़ियां पहनाई गईं और चप्पलों की माला डाली गई। इस दौरान पटाखे फोड़कर पुलिसकर्मियों ने अपनी नाराजगी और न्याय की मांग को सार्वजनिक रूप से जाहिर किया।

read more : महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रेस कॉन्फ्रेंस: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने पेश किया दो साल का रिपोर्ट कार्ड

वीडियो में सामने आई थी अमानवीय तस्वीर

वायरल वीडियो में देखा गया कि उग्र भीड़ ने महिला कांस्टेबल को दौड़ाकर खेत में गिरा दिया और उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की। महिला आरक्षक रोते-बिलखते हुए अपनी अस्मत बचाने की गुहार लगाती रही, लेकिन आंदोलन की आड़ में खड़े असामाजिक तत्वों ने उसकी एक न सुनी। यह दृश्य मानवता को शर्मसार करने वाला था।

एसपी का सख्त संदेश – दोषी नहीं बचेंगे

घटना के सामने आते ही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने बताया कि मामले में अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और शेष की तलाश जारी है। एसपी ने स्पष्ट कहा कि महिला पुलिसकर्मी के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Youthwings