Akanksha Toppo Video: बाबाओं के बयान ठीक, पर इन्फ्लुएंसर के शब्दों पर बवाल?

Akanksha Toppo Video: सरगुजा की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आकांक्षा टोप्पो एक बार फिर चर्चा में हैं। गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा होने के बाद आकांक्षा ने नया वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपनी जान को लेकर गंभीर आशंका जताई है। साथ ही उन्होंने साफ कहा है कि जिस वीडियो के कारण उनकी गिरफ्तारी हुई, उसे वह किसी भी हाल में सोशल मीडिया से नहीं हटाएंगी।

नए वीडियो में आकांक्षा टोप्पो ने कहा कि उन्हें अंदर से लगातार यह महसूस हो रहा है कि उनके साथ कुछ भी गलत हो सकता है। उन्होंने कहा कि मौत का डर जरूर है, लेकिन डर की वजह से वह न तो अपनी बात कहना बंद करेंगी और न ही वीडियो हटाएंगी। आकांक्षा का कहना है कि वह सच बोलती रहेंगी, चाहे इसके लिए उन्हें कितनी भी मुश्किलों का सामना क्यों न करना पड़े।

आकांक्षा टोप्पो ने अपने वीडियो में गिरफ्तारी के पूरे घटनाक्रम को भी बताया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सीतापुर पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर गई थी। पुलिस कार्रवाई के दौरान उन्होंने अधिकारियों के सामने माफी भी मांगी थी। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

गौरतलब है कि बीते दिन सीतापुर भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर की गई एक टिप्पणी को लेकर आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर सीतापुर पुलिस ने आकांक्षा के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की और उन्हें गिरफ्तार किया था। मामले के बाद से ही यह मुद्दा सोशल मीडिया और स्थानीय राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जमानत के बाद सामने आए इस नए वीडियो ने एक बार फिर मामले को गरमा दिया है। अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में आगे क्या कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई होती है।

Youthwings