छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर अलर्ट, मेकाहारा में आज से शुरू होगी विशेष कोरोना OPD

रायपुर: देश के विभिन्न हिस्सों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। महाराष्ट्र के मुंबई में हाल ही में दो लोगों की कोरोना से मौत के बाद सभी राज्यों ने एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने भी सतर्कता बढ़ा दी है।
तैयारी में जुटा स्वास्थ्य महकमा
राज्य सरकार ने कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर गुरुवार को रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल में एक अहम समीक्षा बैठक की। इस बैठक में दवाओं की उपलब्धता, बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, पीपीई किट, टेस्टिंग और अन्य जरूरी मेडिकल सुविधाओं पर चर्चा की गई।
आज से मेकाहारा में कोरोना OPD चालू
कोरोना से जुड़ी संभावित स्थिति से निपटने के लिए मेकाहारा अस्पताल में शुक्रवार से एक विशेष कोरोना ओपीडी शुरू की गई है। यहां सर्दी, खांसी, बुखार या कोरोना जैसे लक्षणों वाले मरीजों की जांच के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। ICU, वेंटिलेटर और अन्य जरूरी संसाधन भी तैयार रखे गए हैं।
फिलहाल राज्य में कोई एक्टिव केस नहीं
राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के अनुसार, फिलहाल छत्तीसगढ़ में कोरोना का कोई सक्रिय मामला नहीं है। हालांकि, देश और विदेशों में मामलों में फिर से वृद्धि को देखते हुए सरकार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती और हर स्तर पर तैयारी कर रही है।