Israeli Diplomats Shot Dead: वॉशिंगटन डीसी में यहूदी संग्रहालय के बाहर हमला: इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या

Israeli Diplomats Shot Dead

Israeli Diplomats Shot Dead

Israeli Diplomats Shot Dead: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी के व्यस्त इलाके में स्थित कैपिटल यहूदी संग्रहालय के बाहर मंगलवार देर रात हुए एक हमले में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मृतकों में एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

निशाना बनाकर किया गया हमला

बीबीसी की साझेदार संस्था CBS के मुताबिक, दोनों पीड़ित एक कार्यक्रम में शामिल होकर जैसे ही संग्रहालय से बाहर निकले, उन पर पास से गोलीबारी की गई। बताया जा रहा है कि यह हमला सुनियोजित और निशाना बनाकर किया गया।

घटना रात 9:05 बजे (स्थानीय समयानुसार) 3rd और F स्ट्रीट्स NW के पास हुई, जो वॉशिंगटन डीसी का बेहद व्यस्त इलाका है। यहां कई पर्यटक स्थल, संग्रहालय और सरकारी भवन मौजूद हैं, जिनमें एफबीआई का क्षेत्रीय कार्यालय भी शामिल है।

इजरायली दूतावास ने की पुष्टि

इजरायली दूतावास के प्रवक्ता तल नाइम कोहेन ने पुष्टि की कि दोनों कर्मचारी संग्रहालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे और उन्हें बेहद करीब से गोली मारी गई। उन्होंने कहा, “हमें स्थानीय और संघीय दोनों स्तर की कानून व्यवस्था एजेंसियों पर पूरा भरोसा है कि वे इस हमले के दोषियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे और अमेरिका में इजरायली प्रतिनिधियों तथा यहूदी समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।”

अमेरिकी गृह सुरक्षा प्रमुख और इजरायली राजदूत की प्रतिक्रिया

अमेरिकी गृह सुरक्षा प्रमुख क्रिस्टी नोएम ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “आज रात वॉशिंगटन डीसी में यहूदी संग्रहालय के पास इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। कृपया पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना करें। हम इस घृणित अपराधी को जल्द न्याय के कटघरे में लाएंगे।”

इजरायल के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत डैनी डैनन ने इस हमले को “यहूदी-विरोधी आतंकवाद की विकृत घटना” बताया। उन्होंने लिखा, “यहूदी समुदाय और राजनयिकों को नुकसान पहुंचाना एक लाल रेखा पार करना है। हमें विश्वास है कि अमेरिकी एजेंसियां दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी।”

सुरक्षा एजेंसियों का व्यापक अभियान

इस हमले के बाद पूरे इलाके में पुलिस की भारी तैनाती की गई और कई सड़कों को बंद कर दिया गया। इजरायली राजदूत घटना के समय कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे। सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध हमलावर की पहचान एक दाढ़ी वाले व्यक्ति के रूप में की गई है, जो नीली जीन्स और नीली जैकेट पहने हुए था। उसकी तलाश में सघन अभियान चलाया जा रहा है।

इस बीच, जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के कैपिटल कैंपस को भी एहतियातन लॉकडाउन में डाल दिया गया। एक छात्र ने बताया, “जब हम बाहर जाने लगे, तो पुलिस ने हमें रोक दिया और कहा कि हम बाहर नहीं जा सकते। हमें एक घंटे से ज्यादा लॉकडाउन में रहना पड़ा।”

कार्यक्रम आयोजक ने जताया दुख

इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले अमेरिकन ज्यूइश कमेटी (AJC) के सीईओ टेड ड्यूट्श ने एक बयान में कहा, “हम स्तब्ध हैं कि हमारे द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्थल के बाहर ऐसा अमानवीय कृत्य हुआ। इस समय हमारी पूरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।”

यहूदी संस्थानों की सुरक्षा पर चिंता

कैपिटल यहूदी संग्रहालय की कार्यकारी निदेशक बीट्रिस गुरविट्ज़ ने एनबीसी न्यूज़ से बातचीत में कहा था कि अमेरिका भर में यहूदी संस्थाएं बढ़ती यहूदी-विरोधी घटनाओं के चलते सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। संग्रहालय को हाल ही में एक एलजीबीटी प्राइड प्रदर्शनी की वजह से सुरक्षा बढ़ाने के लिए अनुदान भी मिला था।

गुरविट्ज़ ने कहा, “हम मानते हैं कि इस तरह की कहानियों को सामने लाने के साथ-साथ खतरे भी जुड़े होते हैं। हम चाहते हैं कि हमारा संस्थान सभी के लिए सुरक्षित और स्वागतयोग्य बना रहे।”

फिलहाल हमलावर की तलाश जारी है और अमेरिकी प्रशासन इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।

Youthwings