DGP-IG Conference: नवा रायपुर में कॉन्फ्रेंस की हुई शुरुआत, देश के टॉप-3 थानों को मिला सम्मान, गाजीपुर थाना को मिला पहला स्थान

DGP-IG Conference:

DGP-IG Conference:

DGP-IG Conference: नवा रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में आज से तीन दिवसीय डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस की औपचारिक शुरुआत हो गई। पहला सत्र दोपहर 2:30 बजे आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से आए प्रतिनिधि, आमंत्रित अतिथि और पदक विजेता शामिल हुए। इसी दौरान देश के टॉप-3 पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया गया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुरस्कार प्रदान किए, जिसमें दिल्ली का गाजीपुर थाना प्रथम स्थान पर रहा। अंडमान का पहरगांव थाना दूसरे स्थान पर और कर्नाटक के रायचूर स्थित कवितला थाना तीसरे स्थान पर चुना गया। इस प्रतिस्पर्धा में देशभर के 70 थानों में से टॉप-10 थानों का चयन किया गया था।

कैसे चुने जाते हैं देश के टॉप पुलिस स्टेशन?

गाजीपुर थानेदार यू. बाला शंकरन के अनुसार चयन के लिए कुल 70 अलग-अलग कैटेगरी लागू की गई थीं। इनमें शामिल थे—

थानों में साफ-सफाई

जनता से व्यवहार

मामलों के निपटारे की गति

अपराधों की लंबित स्थिति

टीम की व्यावहारिक दक्षता

रैंकिंग के प्रमुख पैरामीटर्स

रैंकिंग के लिए विस्तृत मूल्यांकन किया गया था, जिनमें शामिल थे:

1. अपराध नियंत्रण

कुल अपराध दर

गंभीर अपराधों में कमी

महिलाओं व बच्चों के खिलाफ अपराधों की रोकथाम

साइबर अपराध नियंत्रण

नशीली पदार्थों की तस्करी पर नकेल

सीमा क्षेत्रों में निगरानी

2. जांच व केस निपटान (15 पैरामीटर्स)

FIR से चार्जशीट तक की केस क्लियरेंस दर

जांच का समय

फोरेंसिक के उपयोग और सबूत संग्रह की गुणवत्ता

कोर्ट में अभियोजन सफलता दर

e-FIR और ऑनलाइन शिकायत निपटान

3. बुनियादी ढांचा व संसाधन

थानों की भौतिक स्थिति

महिलाओं/बच्चों के लिए अलग सेल

सीसीटीवी सुरक्षा

स्टाफ के लिए वाहन व उपकरण

स्वच्छता, बिजली-पानी और रिकॉर्ड डिजिटलीकरण

4. जनसेवा व पहुंच

शिकायत दर्ज करने की प्रतिक्रिया समय

हेल्प डेस्क व वरिष्ठ नागरिक सहायता

ऑनलाइन सेवाएं

पासपोर्ट/वीजा वेरिफिकेशन

नागरिक संतुष्टि स्कोर

5. सामुदायिक संबंध व जागरूकता

आउटरीच प्रोग्राम

स्कूल-कॉलेज अभियान

सोशल मीडिया उपयोग

महिला सुरक्षा कार्यक्रम

कांफ्रेंस के कार्यक्रम

तीन दिवसीय इस महत्वपूर्ण सम्मेलन के दौरान कुल 8 सत्र होंगे:

पहला दिन: 2 सत्र

दूसरा दिन: 4 सत्र

तीसरा दिन: 2 सत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुल 6 सत्रों में शामिल होंगे, जबकि गृह मंत्री अमित शाह सभी 8 सत्रों में उपस्थित रहेंगे।

आज रात रायपुर पहुंचेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात रायपुर पहुंचेंगे और स्पीकर निवास में रात्रि विश्राम करेंगे। वे शनिवार और रविवार को होने वाले मुख्य सत्रों में हिस्सा लेंगे। वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए यह सम्मेलन बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Youthwings