IND vs SA 2nd Test: गुवाहाटी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका हावी, दूसरी पारी में 26/0 — भारत पर 314 रन की विशाल बढ़त

IND vs SA 2nd Test: गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन पूरी तरह साउथ अफ्रीका के नाम रहा। मेहमान टीम ने पहली पारी में विशाल स्कोर बनाने के बाद भारत को 201 रन पर समेट दिया और अब दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 26 रन बना चुकी है। इस प्रकार दक्षिण अफ्रीका की कुल बढ़त 314 रन तक पहुंच गई है, जिससे भारत की स्थिति बेहद कमजोर हो गई है।

दूसरी पारी मजबूत शुरुआत, भारत पर दबाव बढ़ा

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक एडेन मार्कराम (12*) और रायन रिकेल्टन (13*) क्रीज पर डटे हुए थे। कप्तान टेम्बा बावुमा ने भारत को फॉलो-ऑन नहीं दिया और दोबारा बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जिससे साफ है कि दक्षिण अफ्रीका मैच को अपने कब्जे में रखने के मूड में है।

भारत की पहली पारी लड़खड़ाई, सिर्फ 201 पर ढेर

भारत की पहली पारी 201 रन पर समाप्त हुई। टीम ने शुरुआत में ही लगातार विकेट गंवाए और कभी भी बड़ी साझेदारी नहीं कर पाई।

भारत की ओर से—

  • यशस्वी जायसवाल ने 58 रन की अहम पारी खेली
  • वाशिंगटन सुंदर ने 92 गेंदों पर 48 रन बनाए
  • कुलदीप यादव ने 134 गेंदों पर 19 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली

साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यान्सन (5 विकेट) सबसे घातक गेंदबाज साबित हुए।

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी— रन बरसाए

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शुरुआती दो दिनों में पिच बल्लेबाज़ों के लिए मुफ़ीद रही। इसका फायदा उठाते हुए अफ्रीका ने 489 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

  • सेनुरन मुथुसामी ने 109 रन की शानदार शतक पारी खेली
  • मार्को यान्सन ने भी 93 रन की उपयोगी इनिंग खेली

भारतीय गेंदबाज़ों में—

  • कुलदीप यादव ने 4 विकेट
  • बुमराह, सिराज, जडेजा ने 2-2 विकेट लिए

भारत अब इस मैच में वापसी के लिए चमत्कारिक प्रदर्शन की उम्मीद करेगा, लेकिन साउथ अफ्रीका की 314 रन की बढ़त मुकाबले को एकतरफा बना चुकी है।

Youthwings