कांग्रेस संगठन सृजन अभियान: दिल्ली बैठक में आज हो सकता है बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने की संभावना

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठन पुनर्गठन की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुँच गई है। आज नई दिल्ली में होने वाली एआईसीसी की अहम बैठक में राज्य के 41 नए जिला अध्यक्षों के नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है। इस बैठक के लिए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली पहुँच चुके हैं। प्रदेश प्रभारी और तीनों प्रभारी सचिव भी इस चर्चा में शामिल होंगे।

41 जिलों के लिए पैनल तैयार, एआईसीसी कर चुकी है शॉर्टलिस्टिंग

संगठन सृजन अभियान के तहत 9 से 17 अक्टूबर के बीच एआईसीसी ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में पर्यवेक्षक भेजे थे। इन पर्यवेक्षकों ने जनसंपर्क और संगठनात्मक समीक्षा के बाद प्रत्येक जिले से 6 उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर एआईसीसी को भेजा था।

इसके बाद एआईसीसी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर इन नामों की शॉर्टलिस्ट भी तैयार कर ली है। राहुल गांधी और महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ हुई बैठक में इन नामों पर अंतिम सहमति लगभग बन चुकी है। अब प्रदेश स्तर के नेताओं से अंतिम प्रतिक्रिया के बाद सूची जारी की जा सकती है।

बिहार चुनाव के बाद संगठन मजबूत करने की कवायद तेज

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी अब संगठन को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दे रही है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ में 41 जिला अध्यक्षों की नई नियुक्ति को तेज़ी से अंतिम रूप दिया जा रहा है। आज की बैठक में प्रदेश प्रभारी और प्रभारी सचिवों से भी राय ली जाएगी।

एसआईआर अभियान भी रहेगा एजेंडे में

संगठनात्मक चर्चा के साथ-साथ बैठक में एसआईआर (SIR) अभियान की समीक्षा भी संभावित है। कांग्रेस पहले ही सभी बूथों पर बीएलए की नियुक्ति और प्रशिक्षण पूरा कर चुकी है। प्रदेशभर में एसआईआर अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए एआईसीसी इस बैठक में नई रणनीति और दिशा-निर्देश जारी कर सकती है।

Youthwings