वानखेड़े स्टेडियम में ‘मुंबई चा राजा’ रोहित शर्मा के नाम पर बना स्टैंड, उद्घाटन पर भावुक हुए परिवार

Rohit Sharma Stand in Wankhede Stadium: भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा को एक और ऐतिहासिक सम्मान मिला है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब एक स्टैंड उनके नाम पर होगा। शुक्रवार, 16 मई को आयोजित एक भव्य समारोह में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने ‘रोहित शर्मा स्टैंड’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शरद पवार, एमसीए प्रमुख अमोल काळे और कई क्रिकेट दिग्गज मौजूद रहे।

रितिका हुईं भावुक, माता-पिता ने किया उद्घाटन

कार्यक्रम के दौरान जब रोहित शर्मा के माता-पिता और पत्नी रितिका सजदेह मंच पर पहुंचे, तो भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा। रोहित ने खुद स्टैंड का उद्घाटन न करके यह सम्मान अपने माता-पिता को दिया। मंच पर जैसे ही उन्होंने फीता काटा, रितिका अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और उनकी आंखें नम हो गईं। यह भावुक पल कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रोहित ने साझा की दिल की बात

स्टैंड के उद्घाटन के बाद रोहित ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे नाम पर वानखेड़े जैसे आइकॉनिक स्टेडियम में स्टैंड होगा। यह मैदान मेरे करियर के सबसे खास पलों का गवाह रहा है। आज मेरे माता-पिता, भाई और पत्नी मेरे साथ हैं—जिनके बलिदानों की वजह से ही मैं यहां तक पहुंचा हूं। यह दिन मेरे जीवन का सबसे यादगार पल है।”

उन्होंने यह भी बताया कि अब वे मुंबई इंडियंस के साथ इसी मैदान पर अभ्यास करेंगे, और यह अनुभव अब पहले से भी ज्यादा खास हो गया है।

दो आईसीसी ट्रॉफी, ऐतिहासिक उपलब्धि

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारत को दो ICC खिताब दिलाए हैं—T20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025। साथ ही उनकी कप्तानी में टीम इंडिया 2023 वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक भी पहुंची, हालांकि वहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।

अब रोहित टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं। उनके योगदान और नेतृत्व को सम्मानित करने के लिए MCA द्वारा उठाया गया यह कदम पूरे क्रिकेट जगत में सराहना पा रहा है।

वानखेड़े स्टेडियम में MCA ने रोहित शर्मा को दिया बड़ा सम्मान, पत्नी रितिका सजदेह हुईं इमोशनल, देखें वायरल VIDEO

 

 

Youthwings