5 एक्सप्रेस ट्रेन रद्द: यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेन स्टेटस जांचने की अपील

बिलासपुर। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल अंतर्गत बल्लारशाह-काजीपेट सेक्शन में स्थित बेममपल्ली यार्ड में तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी को लेकर प्री-एनआई एवं एनआई कार्य किया जा रहा है। इस अधोसंरचना विकास कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने 5 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है।
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।
रद्द की गई ट्रेनों की सूची इस प्रकार है:
गाड़ी संख्या 03253 – पटना से चर्लपल्ली जाने वाली एक्सप्रेस (प्रस्थान: 16 व 18 जून 2025)
गाड़ी संख्या 07255 – चर्लपल्ली से पटना जाने वाली एक्सप्रेस (प्रस्थान: 18 जून 2025)
गाड़ी संख्या 07256 – चर्लपल्ली से पटना जाने वाली एक्सप्रेस (प्रस्थान: 20 जून 2025)
गाड़ी संख्या 07005 – चर्लपल्ली से रक्सौल जाने वाली एक्सप्रेस (प्रस्थान: 16 जून 2025)
गाड़ी संख्या 07006 – रक्सौल से चर्लपल्ली जाने वाली एक्सप्रेस (प्रस्थान: 19 जून 2025)