Sukma Naxal Surrender: सुकमा में नक्सलवाद को बड़ा झटका, 7 महिला नक्सलियों सहित 26 ने किया आत्मसमर्पण
Sukma Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। माड़ डिविजन और पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) से जुड़े 7 महिला नक्सलियों समेत कुल 26 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया ह। इन सभी पर कुल 64 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली सुकमा, माड़ और ओडिशा के सीमावर्ती इलाकों में कई नक्सली घटनाओं में सक्रिय भूमिका निभा चुके थे। लंबे समय से चल रहे सुरक्षा अभियानों, लगातार दबाव और क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के चलते इन नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ने का फैसला किया।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत हर संभव सहायता दी जाएगी। इसमें आर्थिक मदद, आवास सुविधा, रोजगार के अवसर और समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की व्यवस्था शामिल है।
एसपी ने क्षेत्र में अब भी सक्रिय नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की पुनर्वास नीति उन्हें एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन का अवसर देती है। यह सामूहिक आत्मसमर्पण सुरक्षा बलों की रणनीति, जनविश्वास और विकास कार्यों की सफलता का मजबूत संकेत माना जा रहा है।
