महिला की हत्या ने भड़काई हिंसा, 250 घर जलकर हुए खाक, खुले में रहने को मजबूर हुए लोग

मलकानगिरि (ओडिशा)। ओडिशा के मलकानगिरि जिले के एमवी 26 गांव में एक महिला की हत्या के बाद भड़की सामूहिक हिंसा में पूरे गांव के 230-250 घरों को आग के हवाले कर दिया गया। इस भीषण आगजनी में पीढ़ियों की मेहनत से जमा पूंजी, घर, अनाज और दस्तावेज सब कुछ राख हो गया, जिससे सैकड़ों लोग बेघर हो गए।

 

60 साल की मेहनत रही राख

गांव में अचानक भड़की इस हिंसा में लगभग 60 वर्षों से संजोई गई संपत्ति नष्ट हो गई। पीड़ित परिवारों के कच्चे-पक्के मकान, सालभर का अनाज, कपड़े, जरूरी कागजात और घरेलू सामान तक आग की भेंट चढ़ गए। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और भय का माहौल है।

 

छत्तीसगढ़ के परलकोट ने बढ़ाया मदद का हाथ

इस मानवीय त्रासदी की खबर सुनते ही छत्तीसगढ़ के परलकोट क्षेत्र से राहत सामग्री पहुंचाने की पहल की गई है। स्थानीय सामाजिक संगठनों और समाजसेवियों ने अनाज, कपड़े और रोजमर्रा की जरूरत का सामान पीड़ित परिवारों तक पहुंचाना शुरू किया है, ताकि उन्हें इस कठिन दौर में कुछ सहारा मिल सके।

 

पीड़ितों की मांग: न्याय और पुनर्वास

पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, पर्याप्त मुआवजा और स्थायी पुनर्वास की मांग की है। वहीं, इलाके में शांति बहाली के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है। यह घटना कानून-व्यवस्था की गंभीर चूक और सामुदायिक हिंसा के विनाशकारी परिणामों की ओर इशारा कर रही है।

Youthwings