121 पटवारियों का तबादला: लंबे समय से एक ही जगह जमे अफसरों को हटाया गया

बस्तर: जिले में प्रशासनिक सख्ती दिखाते हुए 121 पटवारियों का स्थानांतरण किया गया है। जिन पटवारियों का तबादला हुआ है, उनमें से कई 3 से 5 वर्षों से एक ही स्थान पर तैनात थे। अब उन्हें नए पदस्थापन स्थल पर भेजा गया है। इस संबंध में आदेश बस्तर कलेक्टर हरीश एस द्वारा जारी किया गया है।

Youthwings