सुप्रिया श्रीनेत का मोदी सरकार पर हमला: नेशनल हेराल्ड मामला महज राजनीतिक साजिश – रायपुर में प्रेस वार्ता

रायपुर में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने नेशनल हेराल्ड केस को भाजपा की राजनीतिक साजिश बताया। जानें पूरी प्रेस वार्ता की बड़ी बातें और कांग्रेस का पक्ष।
रायपुर । कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस को बेवजह उछाल कर भाजपा सरकार राजनीतिक विरोधियों को डराने की कोशिश कर रही है।
“ईडी बन चुकी है भाजपा की चुनावी एजेंसी” – सुप्रिया श्रीनेत
श्रीनेत ने कहा, “यह मामला कोई घोटाला नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी द्वारा एक डूबती हुई संस्था को बचाने का प्रयास था। भाजपा इसे गलत तरीके से प्रचारित कर रही है। मोदी सरकार ने ईडी को ‘इलेक्शन डिपार्टमेंट’ बना दिया है, जो केवल विपक्ष को निशाना बनाता है।”
क्या है नेशनल हेराल्ड मामला?
-
नेशनल हेराल्ड एक ऐतिहासिक अखबार है जिसकी स्थापना 1937 में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने की थी।
-
इसे चलाने वाली कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) घाटे में चली गई थी।
-
कांग्रेस पार्टी ने 90 करोड़ रुपये देकर इसका पुनर्गठन किया और एक गैर-लाभकारी संस्था यंग इंडियन लिमिटेड के ज़रिए उसे पुनर्जीवित किया।
-
सुप्रिया श्रीनेत के मुताबिक इस प्रक्रिया में किसी को भी वित्तीय लाभ नहीं मिला, और न ही कोई अवैध लेनदेन हुआ।
“आखिरी दिन दाखिल किया गया आरोप पत्र”
प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि अगर सरकार के पास ठोस सबूत होते तो आरोप पत्र दाखिल करने में 365 दिन का इंतज़ार नहीं करना पड़ता। उन्होंने इसे मोदी सरकार की “राजनीतिक हताशा” बताया।
“कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने की कोशिश”
श्रीनेत ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है, ताकि जनता का ध्यान असली मुद्दों से हटाया जा सके।
प्रेस वार्ता में उपस्थित प्रमुख नेता:
दीपक बैज – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, भूपेश बघेल – पूर्व मुख्यमंत्री, डॉ. चरणदास महंत – नेता प्रतिपक्ष, जरिता लेटफलांग – AICC प्रभारी सचिव, सुशील आनंद शुक्ला – संचार विभाग प्रमुख, मलकीत सिंह गैदू, विजय जांगिड़, वंदना राजपूत, अजय गंगवानी और अन्य वरिष्ठ नेता