“रायपुर में ड्रंक एंड ड्राइव पर पुलिस की सख्ती, 12 वाहन चालक पकड़ाए”

"रायपुर में ड्रंक एंड ड्राइव पर पुलिस की सख्ती, 12 वाहन चालक पकड़ाए"

रायपुर। राजधानी रायपुर में देर रात नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा बीते शनिवार रात चेकिंग अभियान चलाकर 12 ड्रंक एंड ड्राइव करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के अंतर्गत इन सभी चालकों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत प्रकरण दर्ज कर कोर्ट भेजा गया है। साथ ही इन सभी चालकों के लाइसेंस निलंबन की अनुशंसा परिवहन विभाग को भेजी जा रही है।

कार्रवाई का स्थान और समय:

  • स्थान: श्रीराम मंदिर चौक, फुण्डहर, एयरपोर्ट टर्निंग (नवा रायपुर)

  • दिन: शनिवार, 19 अप्रैल

  • समय: रात्रि 11 बजे से 2 बजे तक

  • मार्गदर्शन: डॉ. प्रशांत शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात रायपुर

कार्रवाई के मुख्य बिंदु:

  • ड्रंक एंड ड्राइव करने वाले 12 वाहन चालकों पर की गई कार्रवाई

  • सभी वाहन जब्त, प्रकरण कोर्ट भेजा गया

  • लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया प्रारंभ

  • पिछले 3 महीनों में 300 से अधिक मामलों में कार्रवाई

  • न्यायालय द्वारा ₹10,000 तक का जुर्माना लगाया गया

ड्रंक एंड ड्राइव एक गंभीर अपराध

यातायात पुलिस ने बताया कि नशे में वाहन चलाना न केवल चालक बल्कि अन्य लोगों की जान के लिए भी खतरा बनता है। यह शहर की यातायात व्यवस्था को बाधित करता है और सड़क दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बनता है।

पकड़े गए वाहन चालक और वाहन विवरण:

क्रम वाहन नंबर चालक का नाम
1 CG04 NL सचिन शुक्ला
2 CG04 LQ 3733 कुलेश्वर देवांगन
3 CG07 CU 5563 वेद प्रकाश
4 CG04 HX 1454 उत्कर्ष कौशिक
5 OD05 T 9571 अनिकेत तिवारी
6 CG04 QE 0803 गोपाल निषाद
7 CG04 BY 9496 प्रकाश ध्रुव
8 CG04 YZ 1734 धनपाल साहू
9 CG22 R 6316 टालू राम
10 CG04 PU 9993 डोमेन
11 CG04 MH 4170 संदीप अमरानी
12 CG04 HJ 6012 केशव सिंह

पुलिस की अपील:

रायपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं। यह आपकी और दूसरों की जान के लिए जोखिम भरा है। पुलिस की यह सख्त मुहिम आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Youthwings