रायपुर के जिम में लगी भीषण आग, धू-धूकर जल गया सारा सामान

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित तेलीबांधा इलाके के प्रसिद्ध गोल्ड जिम में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। समय रहते मिली सूचना और फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, जिम में रखे सभी उपकरण और मशीनें पूरी तरह जलकर खाक हो गए, जिससे जिम संचालक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

सुबह-सुबह धधक उठा जिम, राहगीरों ने दी सूचना

यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। तालाब के पास स्थित गोल्ड जिम से सुबह के वक्त धुआं और आग की लपटें निकलती देख राहगीरों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं, तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया था।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू

फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया। आग इतनी भीषण थी कि जिम के अंदर मौजूद सारा सामान — मशीनें, फर्नीचर और फिटनेस उपकरण — पूरी तरह नष्ट हो गए

शॉर्ट सर्किट हो सकता है कारण, जांच जारी

तेलीबांधा पुलिस ने मामले में आगजनी का अपराध दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी, लेकिन पुलिस का कहना है कि ठोस कारण जांच के बाद ही सामने आएगा

बड़ा हादसा टला, कोई घायल नहीं

गौरतलब है कि गोल्ड जिम रायपुर के सबसे बड़े जिमों में से एक है, जहां रोजाना सैकड़ों लोग वर्कआउट करने आते हैं। आग जिम के खुलने से पहले तड़के सुबह लगी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Youthwings