“बेटी बचाओ न्याय यात्रा” : 7 दिन से लापता लाली न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस का बड़ा आंदोलन, प्रशासन पर उठे सवाल

लोरमी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोसावाड़ी से 7 वर्षीय मासूम माहेश्वरी गोश्वामी उर्फ लाली के रहस्यमयी तरीके से लापता होने के मामले ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। बच्ची को इंसाफ दिलाने और प्रशासन का ध्यान इस गंभीर मामले की ओर आकर्षित करने के लिए "बेटी बचाओ न्याय यात्रा" का आयोजन किया जा रहा है।
मुंगेली/लोरमी । लोरमी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोसावाड़ी से 7 वर्षीय मासूम माहेश्वरी गोश्वामी उर्फ लाली के रहस्यमयी तरीके से लापता होने के मामले ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। बच्ची को इंसाफ दिलाने और प्रशासन का ध्यान इस गंभीर मामले की ओर आकर्षित करने के लिए “बेटी बचाओ न्याय यात्रा” का आयोजन किया जा रहा है।
यह पदयात्रा 20 अप्रैल, सुबह 10 बजे कोसावाड़ी से प्रारंभ होकर कोदवामहंत, डोंगरिया और झझपूरी होते हुए लोरमी थाना पहुंचेगी, जहां थाने का घेराव किया जाएगा। यात्रा में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज सहित अनेक जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भाग लेंगे।
“न्याय का हक मिलने तक” – उठेगी आवाज़
इस पदयात्रा का उद्देश्य प्रशासन और सरकार को यह संदेश देना है कि अब बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लापरवाही नहीं चलेगी। जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने आम जनता से अपील की है कि वे इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर न्याय की मांग को मजबूती दें।
यात्रा के पोस्टरों में एक रोती हुई बच्ची की तस्वीर दिखाई गई है, जो इस संवेदनशील मामले की गहराई और समाज के दर्द को दर्शाता है।
रहस्यमयी ढंग से गायब हुई लाली
7 वर्षीय माहेश्वरी उर्फ लाली, जो कक्षा दूसरी की होनहार छात्रा थी, 7 दिन पहले अपने ही घर के आंगन में खाट पर अपनी माँ के पास सोते हुए रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई। घटना के दिन गांव में शादी थी, रात 2 बजे माँ की नींद खुली तो लाली गायब थी। पिता दिव्यांग हैं और पास में ही सो रहे थे।
परिजनों ने पहले खुद तलाश की, फिर लोरमी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस और प्रशासन की सक्रियता
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं एसपी भोजराम पटेल ने मौके का निरीक्षण किया और SIT का गठन कर दिया। 7 विशेष टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। तंत्र-मंत्र की दिशा में भी जांच हो रही है, क्योंकि घर के पास ही श्मशान घाट है। डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली गई, लेकिन बारिश के कारण सफलता नहीं मिल सकी।
सायबर टीम, संदिग्धों से पूछताछ, सर्च ऑपरेशन – सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक लाली का कोई सुराग नहीं मिला है।
स्कूल में टॉप करने वाली लाली की गैरमौजूदगी ने तोड़ा सबका दिल
प्राथमिक स्कूल कोसावाड़ी में पढ़ने वाली माहेश्वरी गोश्वामी ने कक्षा दूसरी में 93% अंक हासिल कर टॉप किया है। शिक्षकों और सहपाठियों के अनुसार वह एक मेहनती, प्यारी और संवेदनशील छात्रा थी। हाल ही में उसने अपनी मैडम के लिए प्रशंसा पत्र भी लिखा था। लेकिन अब, जब रिजल्ट आया है, तो उसकी सबसे बड़ी उपलब्धि को जानने के लिए वह खुद मौजूद नहीं है।
जनता का आक्रोश – यह सिर्फ एक बच्ची का मामला नहीं
यह मामला अब केवल एक बच्ची के लापता होने तक सीमित नहीं रह गया है। यह पूरे समाज की चिंता बन चुका है। यह विधानसभा क्षेत्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू का भी क्षेत्र है। लोगों की अपेक्षा है कि शीर्ष नेतृत्व इस संवेदनशील मुद्दे पर हस्तक्षेप करे।